मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंंडका थाना क्षेत्र स्थित घेवरा गांव में शनिवार अंगीठी जलाकर जा रहे दो लोगों की मौत दम घुटने से हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर तीनों को बाहर निकाला, जिसमें दो की मौत हो चुकी थी, तीसरे की सांसें चल रही थी। इन्हें फौरन सीपीआर देकर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। जिन दाे व्यक्तियों की मौत हुई है, उनमें राजेश व राजेंद्र शामिल हैं, वहीं घायल का नाम मुकेश है। मामले की जांच जारी है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घेवरा स्थित त्यागी विहार में महिंद्रा लाजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कंपनी है। यहां राजेश, राजेंद्र व मुकेश ट्रकों से सामान उतारने और लादने का काम करत थे। सामान चढ़ाने और उतारने का काम ज्यादातर रात के समय होता था, इसलिए तीनों रात के समय वहीं रुक जाते थे। इस दौरान अक्सर अंगीठी जलाई जाती थी। घटना वाली रात ये जिस कमरे में सो रहे थे, उस कमरे में हवा आने व जाने के लिए कोई जगह नहीं थी। शनिवार सुबह के समय चाय वाला तीनों को चाय देने पहुंचा तो अंदर से दरवाजा बंद मिला। दरवाजा काफी देर तक खटखटाने के बाद जब लोगों ने कमरे में झांककर देखा तो पाया कि तीनों अचेत हैं। पुलिस को खबर दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर राजेश व राजेंद्र मृत मिले। बाकी मुकेश की सांसें चल रही थी। उसे पीसीआर देकर अस्पताल भेजा गया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अंगीठी को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें