दिल्ली: आज सूरज दिखाएगा तेवर, लू का ऑरेंज अलर्ट जारी; शाम को गिर सकती हैं राहत की बूंदें

0
31
दिल्ली का पारा हाई : आज सूरज दिखाएगा तेवर, लू का ऑरेंज अलर्ट जारी; शाम को गिर सकती हैं राहत की बूंदें
Image Source : Social Media

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी में लोग चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों से बेहाल हैं। मंगलवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन गर्मी के तेवर और कड़े होंगे। हालांकि, शाम व रात के समय हल्की बूंदा-बांदी होने की आसार है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा। वहीं, सब केंद्रों में नरेला व नजफगढ़ इलाके का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को लोग गर्मी से परेशान रहें। सुबह से ही उमस भरी गर्मी रही। दिन भर सूरज की तपिश ने और परेशान किया। सुबह से ही गर्म हवाएं चली, जिसने लोगों को लू का अहसास कराया। प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक के साथ 44.6 दर्ज किया। वहीं, न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम आर्द्रता का स्तर 55 फीसदी रही।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। हल्की, शाम के समय धूल भरी आंधी चल सकती है। इसके साथ ही तेज सतही हवाएं 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चलने का अनुमान है। शाम व रात के समय हल्की बूंदा-बांदी होने के आसार है। इससे अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की आशंका है। जबकि न्यूनतम तापमान भी 31 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है।

मीडिया की माने तो मौसम विभाग के मुताबिक नरेला व नजफगढ़ इलाका सर्वाधिक गर्म रहा। यहां अधिकतम 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। वहीं, पीतमपुरा व पूसा में 46, जाफरपुर में 45.8, आया नगर में 45.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, हवा की गति तेज होने से हवा मध्यम श्रेणी में बरकरार है। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 155 रहा, जोकि मध्यम श्रेणी में है। सर्वाधिक इलाकों में एक्यूआई 100 के पार दर्ज किया। दिल्ली की हवा समग्र रूप से मध्यम श्रेणी में रही। मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को हवा खराब श्रेणी में पहुंचेगी। सीपीसीबी के अनुसार एनसीआर में ग्रेटर नोएडा का सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया। यहां एक्यूआई 216 रहा, यह खराब श्रेणी है। फरीदाबाद में 214, नोएडा में 163, गुरुग्राम में 162 व गाजियाबाद में 142 एक्यूआई दर्ज किया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here