मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने के लिए पांच अप्रैल को भारत सरकार के नेशनल हेल्थ अथॉरिटी व दिल्ली सरकार के स्टेट हेल्थ अथारिटी के बीच समझौता होगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को मंत्रियों के साथ बैठक की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस योजना को लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2017 की राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के तहत शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना अब तक दिल्ली में लागू नहीं हुई है। इसके अंतर्गत गरीब परिवारों व बुजुर्गों को पांच लाख तक निश्शुल्क उपचार की सुविधा मिलती है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया था। पार्टी ने अपने चुनाव संकल्प पत्र में सत्ता में आने पर इस योजना को लागू करने के साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा पांच लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा देने की घोषणा की थी। दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए 2,144 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। जिससे दिल्ली के निवासियों को 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा। इसमें से 7 लाख रुपये का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। बैठक में मंत्री प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, डा. पंकज सिंह और कपिल मिश्रा उपस्थित थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें