दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता की स्थिति बेहद खराब श्रेणी में

0
16
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता की स्थिति बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक आज सवेरे 7 बजे 422 दर्ज हुआ। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शहर के कुछ भागों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 को पार कर गया। दिल्ली के अशोक विहार स्टेशन पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 457, आनंद विहार में 454, जहांगीर पुरी में 460, मुंडका में 463, रोहिणी में 457 और वजीरपुर में 460 दर्ज हुआ।
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार ने 23 नवम्बर तक सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिये हैं। इस दौरान केवल ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। मेरठ के जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने भी 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिये हैं। मेऱठ में वायु गुणवत्ता सूचकांक 375 पर पहुंच गया। जिले में वायु प्रदूषण रोकने के लिए ग्रैप प्रणाली लागू कर दी गई है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here