मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जौहरीपुर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर फोम की अवैध फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की लपटे फैक्ट्री के बाहर तक आ रही थी। गली से लेकर आसमान में काला धुआं छा गया। फैक्ट्री में रखे एलपीजी के पांच गैस सिलेंडर एक के बाद एक फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। सिलेंडर के धमाकों से आसपास के पांच से छह मकानों में दरारें आ गई। सूचना मिलते ही दमकल व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। फैक्ट्री के आसपास के क्षेत्र को खाली करवाया। दमकल की दस गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। करावल नगर थाना प्राथमिकी कर मामले की जांच रही है। दमकल के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे जौहरीपुर में 200 गज में एक मंजिला बनी फोम की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची। गली संकरी होने की वजह से वाहन फैक्ट्री तक नहीं पहुंच सके। करीब 150 मीटर दूर वाहन खड़ा करके पाइप के जरिये फैक्ट्री तक पानी पहुंचाना पड़ा। सिलेंडर में धमाके होने से आग विकराल हो रही थी। इससे फैक्ट्री क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही फैक्ट्री के सामने के मकान की सारी टाइल्स टूटकर गली में जा गिरी। तीन बजे आग पर काबू पाया गया। पुलिस को जांच में पता चला कि फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी और निगम का लाइसेंस नहीं था। फैक्ट्री में आग बुझाने के लिए अग्निशामक यंत्र भी नहीं थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि 12 बजे के आसपास फैक्ट्री में दो से तीन कर्मचारी थे। उस वक्त हल्का-हल्का धुंआ निकल रहा था। धुंआ निकलने पर कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर आ गए थे। देखते ही देखते आग ने कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री को अपने आगोश में ले लिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें