दिल्ली: कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग घोर सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी हैं- पीएम मोदी

0
55
फाइल फोटो

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि “कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग घोर सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी हैं, जिनके पापों को छिपाने का काम दिल्ली के लुटियन गैंग और खान मार्केट गैंग ने किया है। अब समय आ गया है कि देश की जनता इनके असली चेहरे को पहचाने।”

उन्होंने कहा कि “हमारा मंत्र है- Nation First, जबकि उनके लिए Family First है। बस इसी आधार पर जनता-जनार्दन यह निर्णय कर सकती है कि उसे किसकी सरकार चाहिए!”

पीएम मोदी ने कहा कि “2014 का चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया सेंट्रल यूनिवर्सिटी में SC/ST/OBC का हक छीनने का पाप किया था। अब वह अपने वोट बैंक के लिए देशभर में ऐसा ही करना चाहती है।”

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि “कांग्रेस-टीएमसी और इंडी गठबंधन कैसे तुष्टिकरण की सनक में सारी हदें पार कर रहे हैं, यह आज कलकत्ता हाईकोर्ट के एक निर्णय से भी साफ हो गया है।”

पीएम मोदी ने कहा कि “मोदी ने पिछले 10 साल में बिना डरे भ्रष्टाचारियों पर जितनी कार्रवाई की है, उससे कहीं ज्यादा अब अपने तीसरे टर्म में करने जा रहा है।”

News Source: Twitter (@narendramodi)

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here