मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान दिल्ली राज्य की जीत पर हरियाणा का उदाहरण दिया। पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में पहले बिना पर्ची और खर्ची नौकरियां नहीं मिलती थी। हमने वहां पर बिना पर्ची-बिना खर्ची सरकारी नौकरियां दी। हम सुशासन लेकर आए। दिल्ली में भी यही मॉडल तैयार करेंगे। हरियाणा की भाजपा सरकार राज्य में अभी तक करीब पौने दो लाख सरकारी नौकरियां बिना पर्ची व बिना खर्ची के दावे के साथ दे चुकी है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री रहते यह मॉडल तैयार किया था, जिसे अब मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद नायब सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही चतुर्थ श्रेणी की 25 हजार भर्तियों का रिजल्ट घोषित किया था। कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव आयोग के पास शिकायत करते हुए इन भर्तियों के रिजल्ट जारी होने पर रोक लगवा दी थी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी हरियाणा के सुशासन के उदाहरण दिये थे। दिल्ली के चुनाव में प्रचार के दौरान पीएम ने कई बार हरियाणा की भाजपा सरकार की नीतियों का जिक्र किया। यमुना के स्वच्छ पानी का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि हमने पहले हरियाणा में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया। फिर महाराष्ट्र में बनाया। अब दिल्ली में नया इतिहास रच गया है। पीएम मोदी ने दिल्ली की जीत को एनसीआर की प्रगित और विकास से भी जोड़ा। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही सुखद संयोग है। पहली बार दिल्ली एनसीआर के हर प्रदेश में भाजपा का शासन आया है। ये आजादी के बाद पहली बार हुआ है। राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे हर पड़ोसी राज्य में भाजपा की सरकारें हैं। बता दें कि एनसीआर में हरियाणा के 22 में से 14 जिले शामिल हैं। पीएम ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि आने वाले दिनों में पूरे एनसीआर क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर और मोबिलिटी के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा काम हो। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय का कहना है कि दिल्ली की देवतुल्य जनता ने आप-दा को नकारते हुए भाजपा की नीतियों पर मुहर लगाई है। पीएम के एनसीआर के विकास पर जोर देने से दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा की भी विकास होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें