मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच डब्ल्यूआर-2 टीम ने बैंक लोन फ्रॉड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन व्यक्तियों अतुल अग्रवाल, अजय चौरसिया और दीपक धौंडियाल को गिरफ्तार किया। आरोपी सरकारी कर्मचारी बनकर जाली पहचान पत्र और आय प्रमाण पत्र बनाते थे तथा विभिन्न बैंकों से धोखाधड़ी से ऋण लेते थे। शिकायत पर 9 सितंबर 2022 को एफआईआर दर्ज हुई।
आप को बता दे, आरोपी सीएजी कार्यालय में सीनियर ऑडिट अधिकारी बनकर नकली दस्तावेज जमा कर वेतनभोगी व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करते थे। कुछ किस्तें भरने के बाद ऋण राशि आपस में बांट लेते थे। तकनीकी निगरानी और दो दर्जन ठिकानों पर छापेमारी के बाद तीनों को उनके घरों से पकड़ा गया। आरोपी लोगों को लुभाकर उनके नाम जाली दस्तावेज बनाते और फर्जी कंपनी खाते से वेतन जमा कर ऋण योग्य बनाते थे।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



