दिल्ली: गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर कार का शीशा तोड़ आर-पार हुई डिवाइडर की रेलिंग, 5 लोगों के घायल होने की खबर

0
44
दिल्ली: गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर कार का शीशा तोड़ आर-पार हुई डिवाइडर की रेलिंग, 5 लोगों के घायल होने की खबर

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत में हर साल सड़क दुर्घटना के मामले में लाखों लोगों की मौत हो जाती है। कुछ अपनी गलतियों की वजह से और कई बार कुछ लोग दूसरों की गलतियों की वजह से मारे जाते हैं। बावजूद इसके सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालिया घटना दिल्ली के शांति वन इलाके की है। यहां एक भीषण कार एक्सीडेंट हुआ है, जिसका वीडियो हमारे पास मौजूद है। इस कार में 5 लोग सवार थे। इस हादसे में पांचों लोग घायल हुए हैं, वहीं 2 लोगों को बेहद गंभीर चोटें आई हैं। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि कार में सवार सभी लोग नशे में, जब हुंडई वेन्यू कार डिवाईडर की रेलिंग से टकरा गई। मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने कहा कि 18 सितंबर की फोन पर हमें जानकारी मिली की शांति वन के गीता कॉलोनी इलाके में सड़क हादसा हुआ है। घटनास्थल पर पहुंचकर हमें पता चला कि कार में सवार 19 वर्षीय अश्विनी मिश्रा ने जन्मदिन मनाने के लिए कार को 1500 रुपये के किराए पर ली थी। अश्विनी मिश्री 19 वर्ष का है जो दयाल सिंह कॉलेज का प्रथम वर्ष का छात्र है। वहीं 19 वर्षीय अश्वनी पांडे देशबंधु कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र और केशव दयाल सिंह कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है। इन्होंने एक रात के लिए कार को किराए पर ली थी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कहा कि उन्होंने अपने अपने 18 वर्षीय दोस्त कृष्णा को जो मोतीलाल कॉलेज का छात्र है और 19 वर्षीय उज्जवल को छतरपुर से पिक किया था। इसके बाद ये पांचों गुरुग्राम के पब जी टाउन में चले गए। शराब पीने और पार्टी करने के बाद आज वे तड़के क्लब से निकल गए। वापस लौटते समय गीता कॉलोनी फ्लाईओवर को पार करते समय गाड़ी चला रहे अश्वनी मिश्रा ने अपने मोबाइल फोन पर गाना बदलने की कोशिश की और ऐसा करते समय गाड़ी से नियंत्रण छूट गया। इसके कार कार लोहे की साइड रेलिंग से टकरा गई, जिस कारण गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि अश्विनी मिश्रा और अश्वनी पांडे की हालत गंभीर है। सभी घायलों का एलएनजेपी अस्पताल में इलाज हो रहा है और कानूनी कार्रवाई जारी है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here