मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव की लगातार बढ़ रही सरगर्मियों के बीच कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची इसी सप्ताह जारी कर सकती है। इस सूची में 15 से 20 उम्मीदवारों के नाम रहेंगे। ज्यादातर सीटों पर पार्टी के पुराने नेताओं पर ही दांव लगाया जा सकता है। पार्टी की वरिष्ठ नेत्री मीनाक्षी नटराजन की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की एक से अधिक बैठक हो चुकी है। कमेटी के अन्य दो सदस्यों में इमरान मसूद, प्रदीप नरवाल जबकि पदेन सदस्यों में प्रदेश भारी काजी मोहम्मद एवं प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र यादव भी शामिल हैं। सूत्र बताते हैं कि जिन नामों पर सहमति बनी है, बहुत ही जल्द पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में भी उन पर मुहर लग सकती है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पार्टी सूत्रों के अनुसार, पहली सूची में समयपुर बादली से प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव, मुस्तफाबाद से पूर्व विधायक हसन अहमद के बैटे अली मेहदी, पटपडगंज से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी, ओखला से पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान या फिर दानिश, बल्लीमारान से पूर्व मंत्री हारून यूसुफ, चांदनी चौंक से मुदित अग्रवाल के नाम की घोषणा की जा सकती है। नई दिल्ली से पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे पूर्व सांसद संदीप दीक्षित और नांगलोई से रोहित चौधरी के नाम की चर्चा है। महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अल्का लांबा को भी चांदनी चौंक से इतर किसी अन्य सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा चल रही है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि अभी जबकि विधानसभा चुनाव की अधिसूचना भी नहीं हुई है, कुछ सीटों पर प्रदेश कांग्रेस की सूची जारी होना पहली बार किया जा रहा प्रयोग है। आमतौर पर पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा नामांकन के दिनों में ही की जाती रही है। दिल्ली न्याय यात्रा का समापन समारोह बुधवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में रखा गया है। यहां पर दोपहर बाद कई हजार पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच वरिष्ठ नेता व संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी माह भर चली दिल्ली न्याय यात्रा के यात्रियों से मुखातिब होंगे। चुनावी सरगर्मियों के बीच यह कार्यक्रम पार्टी के शक्ति -प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें