रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज नई दिल्ली में जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस के साथ वार्ता करेंगे। मीडिया की माने तो, पिस्टोरियस 4 दिन की भारत यात्रा पर कल दिल्ली पहुंचे। बैठक के दौरान औद्योगिक सहयोग सहित द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत होगी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस आज 4 दिन के दौरे पर हैं। वो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच प्रोजेक्ट 75I के तहत 43,000 करोड़ रुपये की लागत की 6 एडवान्स्ड डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों की डील हो सकती है। साथ ही दोनों नेताओं के बीच एयर डिफेंस सिस्टम और ड्रोन्स की तकनीक में सहयोग पर भी चर्चा होगी। मीडिया सूत्रों की माने तो, इससे पहले सिंगापुर में शांगरी-ला डायलॉग के बाद उन्होंने कहा- भारत की रूसी हथियारों पर निर्भरता जर्मनी के पक्ष में नहीं है। पिस्टोरियस बोले- भारत लंबे समय से डिफेंस से जुड़ी जरूरतों के लिए रूस पर निर्भर रहा है। वहीं 2022 की शुरुआत में यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद भारत कम दाम में रूस कच्चे तेल का प्रमुख दावेदार बन गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें