दिल्ली में जंतर मंतर पर एक जानलेवा बीमारी से पीड़ित बच्चों के अभिवावकों ने रैली निकाली। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के जंतर मंतर पर जिन अभिभावकों ने रैली निकाली उनके बच्चे ‘ड्यूचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी’ (DMD) नाम की घातक बीमारी से पीड़ित हैं। रैली का मकसद ये था कि लोग इस बीमारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक हों। इस दौरान बच्चों के माता-पिता ने सरकार के सामने मांगे उठाईं। इस अवसर पर देश भर के 21 राज्यों से आए करीब 500 अभिभावक मौजूद रहे।
मीडिया सूत्रों की माने तो, दिल्ली के जंतर-मंतर पर ‘हम बच्चों की एक ही मांग, जीवनदान, जीवनदान’ जैसे नारे लगाते व्हील चेयर पर बैठे कुछ बच्चे और ‘सेव अवर सन्स’ के बैज पहने हुए उनके माता-पिता ने 24 मार्च को एक रैली निकाली। यह रैली DMD नाम की घातक बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से निकाली गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें