दिल्ली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद इजरायल ने जारी की एडवाइजरी

0
66
दिल्ली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद इजरायल ने जारी की एडवाइजरी
Image Source : Social Media

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के पास हुए विस्फोट के बाद इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने भारत में अपने नागिरकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, हमास और इजरायल में जारी जंग के बीच मंगलवार शाम को नई दिल्ली के चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्कलेव में इजरायली दूतावास के पास एक विस्फोट हुआ था। हालांकि, इस विस्फोट में किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि नई दिल्ली में दूतावास के पास हुआ विस्फोट एक संभावित आतंकी हमला था। इजरायली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर के अनुसार, शाम करीब 6 बजे दूतावास के पास एक विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की ओर से जारी एडवाजारी में इजरायली नागरिकों को चेतावनी दी गई है कि वे भीड़-भाड़ वाले स्थान, जैसे- मॉल और बाजार जाने से बचें। इसके अलावा, इजरायली नागरिक उन जगहों पर भी जाने से बचें जिसे यहूदियों और इजरायलियों की जगह के रूप में जाना जाता हो। साथ ही रेस्तरां, होटल, पब और सार्वजनिक स्थानों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मीडिया की माने तो एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि इजरायली नागरिक खुले तौर पर इजरायली सिम्बल को इस्तेमाल करने से बचें, साथ ही असुरक्षित जगह पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने से भी परहेज करें। उनसे यह भी कहा गया है कि सोशल मीडिया पर अपनी ट्रैवल जर्नी और सटीक लोकेशन और रियल टाइम इन्फॉर्मेशन शेयर करने से बचें।

मीडिया से प्राप्त जानकरी के अनुसार,  इजरायली दूतावास के पास स्थित केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान के बाहर हुए विस्फोट के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम समेत बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। मीडिया की माने तो इस दौरान इलाके में करीब तीन घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। नई दिल्ली के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की। मीडिया सूत्रों के अनुसार, हमले के बाद दूतावास और अन्य इजरायली प्रतिष्ठानों के आसपास सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here