मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाबी बाग थाना क्षेत्र स्थित पश्चिमपुरी इलाके में एक तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल में रविवार देर रात आग लग गई। घटना में झुलसकर एक महिला की मौत हो गई। वहीं महिला के पति और उनका एक बेटा झुलस गया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल व पुलिस पहुंची। पुलिस ने पिता-पुत्र को सीढ़ी की मदद से नीचे उतारकर तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। मृतक महिला का नाम निर्मला है। वहीं घायलों में जितेंद्र व प्रह्लाद शामिल है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्राइम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य इकट्ठा किए। शुरुआती जांच में गैस रिसाव की बात सामने आई है। पीड़ितों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी। पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात करीब 10.30 बजे मादीपुर चौकी में तैनात एसआई संदीप कांस्टेबल नफे और मोहित के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि पश्चिमपुरी स्थित न्यू स्लम क्वार्टर में आग लग गई है और कुछ लोग फंसे हुए है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, खबर मिलते ही पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा दो लोग बालकनी के पास खड़े होकर चिल्ला रहे हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पहले सीढियों से ऊपर जाने की कोशिश की, लेकिन बढ़ती आग के कारण वह नहीं जा पाए। इस बीच पुलिस टीम ने पास की टेंट की दुकान से सीढी ली और उसकी मदद से दूसरी मंजिल पर पहुंचे। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों लोग बार-बार कमरे के अंदर जा रहे थे। पुलिस टीम ने तुरंत एक-एक कर दोनों लोगों को नीचे उतारकर तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इधर मामले की सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद पुलिस ने झुलसी हालत में महिला को बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच जारी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें