आज ईडी ने दिल्ली में नेशनल हेराल्ड कार्यालय को सील कर दिया है और नोटिस चिपकाया है कि बिना पूर्व इजाजत न खोला जाए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हेराल्ड हाउस में स्थित यंग इंडियन के ऑफिस को सील करते हुए निर्देश दिया कि एजेंसी की अनुमति के बिना परिसर को नहीं खोला जाए।
मीडिया की माने तो, आज ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए इसके कार्यालय को सील कर दिया है। ज्ञात हो कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ कर चुकी है। जिसे लेकर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया था और प्रदर्शन किए थे।