दिल्ली: मंगोलपुरी में पार्क में टहल रहे युवक की चाकू मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

0
26
दिल्ली: मंगोलपुरी में पार्क में टहल रहे युवक की चाकू मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगोलपुरी थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात सी ब्लाक स्थित पार्क में एक युवक को बदमाशों ने पेट व जांघ पर चाकू मार दी। घायल युवक को आनन-फानन में पास के ही संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देख घायल को शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को दम तोड़ दिया। गुस्साए स्वजन ने सड़क जाम कर इस मामले मेें आरोपितों को पकड़ने के लिए मांग की। बाहरी जिला पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपितों का पता लगा रही ही है। जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय करण अपने दो छोटे भाई व मां के साथ मंगोलपुरी स्थित सी ब्लाक में रहते थे। पिता की मौत एक वर्ष पहले हो चुकी है। करण की शादीशुदा बहन वैशाली ने बताया कि मंगलवार की रात करण मां को खाना बनाने की बात कहकर सी ब्लॉक स्थित एक पार्क में टहलने चला गया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तभी वहां पहले से मौजूद कुछ बदमाशों ने करण से मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने करण के पेट और जांघ में चाकू मारकर फरार हो गए। किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। खून से लथपथ उनके भाई अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दो दिन बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी तक इस मामले में किसी आरोपित की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपितों की पहचान में जुटी हुई है। पीड़ित परिवार को बृहस्पतिवार को जैसे ही करण की मौत की जानकारी मिली, उनका गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए स्वजन व स्थानीय लोगों ने सी ब्लाक स्थित अखाड़े के पास सड़क जाम कर दिया। इस दौरान लंबा जाम लग गया। लोग दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इस दौरान स्थानीय पुलिस समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि आरोपितों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा। जिसके बाद पीड़ित परिवार व लोगों ने प्रदर्शन समाप्त किया। लोगों ने चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द आरोपित नहीं पकड़ा गया तो, फिर से सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। पिता की एक वर्ष पूर्व मौत के बाद घर की जिम्मेदारी करण पर ही थी। वह किसी निजी कंपनी में नौकरी करके घर का खर्च चलाता था। दो छोटे भाइयों की पढ़ाने की जिम्मेदारी भी करण के ही कंधों पर थी। अब करण के इस तरह से जाने के बाद पूरा परिवार टूट चुका है। मां का रो-रोककर बुरा हाल है। वहीं दोनों भाईयों के आंखों से आंसू नहीं थम रहे हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here