दिल्ली: मीट की दुकान की जांच करने गई नगर निगम की टीम पर हमला, बवाना विधायक पर मुकदमा दर्जल

0
20
दिल्ली: मीट की दुकान की जांच करने गई नगर निगम की टीम पर हमला, बवाना विधायक पर मुकदमा दर्जल

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेरी में मीट की दुकान की जांच के लिए पहुंची नगर निगम की टीम पर बुधवार दोपहर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि आम आदमी पार्टी के बवाना विधायक जयभगवान उपकार, पूर्व पार्षद श्रद्धानंद और उनके समर्थकों ने टीम के साथ मारपीट की। घायल दो निगम कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर निगम के उपनिदेशक (पशु चिकित्सा) की शिकायत पर पुलिस ने विधायक जयभगवान उपकार, पूर्व पार्षद श्रद्धानंद समेत आठ-नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बिना लाइसेंस के मीट की दुकान चलने की शिकायत के बाद नगर निगम नरेला जोन की टीम उपनिदेशक (पशु चिकित्सा) की अगुआई में शाहबाद डेरी पहुंची थी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीम को वहां 15 बकरों का मांस मिला, लेकिन दुकानदार लाइसेंस नहीं दिखा सका। इसके बाद टीम ने करीब 37 हजार रुपये जुर्माना लगाया तो दुकानदार ने विधायक को इसकी जानकारी दी। आरोप है कि विधायक और उनके समर्थकों ने टीम के कर्मचारियों के साथ मारपीट की। सरकारी काम में बाधा डाली और जान से मारने की धमकी भी दी। इस मारपीट में घायल कर्मचारी महेश और राजेंद्र को पूठखुर्द स्थित महर्षि वाल्मीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वल्सन ने विधायक जयभगवान उपकार व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी की पुष्टि की है। वहीं, नरेला नगर निगम जोन के उपायुक्त पवन यादव ने बताया कि पिछली वार्ड कमेटी की बैठक में शाहबाद डेरी में मीट की अवैध दुकान चलने की शिकायत आई थी। उसी शिकायत की जांच के लिए टीम को भेजा गया था। मामले में विधायक जयभगवान उपकार को कॉल कर संपर्क किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here