दिल्ली में फिर चाकूबाजी, तिगडी इलाके में युवक की चाकू गोदकर हत्या

0
35
दिल्ली में फिर चाकूबाजी, तिगडी इलाके में युवक की चाकू गोदकर हत्या
(सांकेतिक तस्वीर)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के तिगडी थाना क्षेत्र में पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में रविवार रात एक युवक ने चाकू गोदकर पड़ोसी की हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित रितिकेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक देर शाम संगम विहार स्थित एक भवन के नीचे चाकूबाजी की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को घायल अवस्था में कमल सिंह नामक युवक मिला। उस पर चाकू के हमले के कई गहरे घाव थे। शरीर लहूलुहान था। उसे एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित को भी दबोच लिया, जो उसी बिल्डिंग में रहता था। आरोपित से पूछताछ कर हत्या के कारणों को जानने का प्रयास किया जा रहा है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उधर, वसंत कुंज दक्षिणी थाना क्षेत्र में दो दोस्तों ने एक युवक को चाकू गोद कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 23 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर एक आरोपित भूरा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में भूरा ने बताया कि शनिवार शाम साहिल जुआ खेलते समय पैसे हार गया था, जिसके बाद उसने झगड़ा करना शुरू कर दिया। झगड़े के दौरान उसने मिथुन के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए। साहिल अपने परिवार के साथ ई-24, नाला कैम्प रंगपुरी पहाड़ी इलाके में रहता था। परिवार में पिता संतोष और अन्य सदस्य हैं। वह एयरपोर्ट पर माल लोडिंग का काम करता था। पुलिस को रविवार की शाम को साहिल का शव एक प्लाट में पड़ा हुआ था। पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू की और भूरा को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मिथुन की तलाश में छापेमारी कर रही है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here