देश की राजधानी दिल्ली में अब ऑटो और टैक्सी का सफर महंगा हो जाएगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ाने की स्वीकृति दे दी है। किराये में बढ़ोतरी के बाद ऑटो के शुरुआती डेढ़ किलोमीटर के लिए आपको 25 की जगह 30 रुपये चुकाने पड़ेंगे। विदित हो कि, CNG की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद से ऑटो और टैक्सी यूनियन लगातार किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। आखिरकार केजरीवाल सरकार ने उनकी मांगों को मानते हुए किराये में संशोधन कर दिया।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, दिल्ली में ऑटो और टैक्सियों के किराए में इजाफा कर दिया गया है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ऑटो रिक्शा का किराया 5 रुपये प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया है। वहीं AC टैक्सी और नॉन एसी टैक्सी का किराया 2 रुपये तथा 3 रुपये प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें