दिल्ली मेट्रो रेल सेवाएं कल निर्धारित समय से दो घंटे पहले शुरू होंगी। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक वक्तव्य में कहा है कि मेट्रो फेज-3 सेक्शन पर रविवार सुबह आठ बजे शुरू होने वाली रेल सेवा कल सुबह छह बजे से शुरू हो जायेगी।
दिल्ली मेट्रो के जनसंपर्क अधिकारी अनुज दयाल ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल, नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह, मजलिस पार्क से शिव विहार, जनकपुरी पश्चिम से बॉटेनिकल गार्डन, ढांसा बस स्टैंड से द्वारका मेट्रो लाइनों पर यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
courtesy newsonair