मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (आप) के शाहदरा विधायक राम निवास गोयल ने बृहस्पतिवार को सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर दिया। उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर इसकी वजह बताई है। पत्र में 76 वर्षीय गोयल ने पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और कहा कि वह अपनी अगली जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए कहा कि वह अब विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी इस सीट पर जल्द नए प्रत्याशी को उतारने पर फैसला लेगी। बता दें कि वह 2015 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, पार्टी ने इन्हें शाहदरा सीट से उतारा था। दोनों बार इसी सीट से जीते थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राम निवास गोयल आम आदमी पार्टी से पहले भाजपा से भी 1993 में विधायक रहे थे, बाद में भी भाजपा ने टिकट दिया था, मगर वह चुनाव नहीं जीत पाए थे। भाजपा में रहते हुए उस समय के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के उनका 36 का आंकड़ा रहा था। इसका असर अकसर दिल्ली विधानसभा सदन में भी दिखाई दे जाता था। कई बार उनकी और विजेंद्र गुप्ता की विधायक की हैसियत और नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से भी तीखी नोकझोंक हुई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें