मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज यानी शुक्रवार से शुरू हो रहा है। मौजूदा सियासी परिस्थितियों के चलते इसमें खासा हंगामा होने की संभावना है। भाजपा ने विधानसभा में आप सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है। भाजपा विधायक दल की बैठक में भाजपा पहले ही जनहित के मुद्दों की सूची तैयार कर चुकी है। इसके चलते सत्र के पूरी तरह से हंगामेदार होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। भाजपा सूत्रों की माने तो विधानसभा सत्र में सबसे ज्वलंत मुद्दों में कैग की लंबित 12 रपट का सदन पटल पर पेश नहीं किया जाना है। साथ ही वायु प्रदूषण, यमुना प्रदूषण की समस्या से लेकर स्कूलों और अस्पतालों के निर्माण में किए गए कथित भ्रष्टाचार से जुड़े तमाम मुद्दे आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधानसभा सत्र में भाजपा का रूख किस तरह का रहेगा, इस पर नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि सितंबर में विधानसभा सत्र हुआ था, जिसमें सरकार ने प्रश्नकाल न रखकर विधायकों को जनहित के मुद्दे पर चर्चा करने से पूरी तरह से वंचित रखा था। इस बार सदन में भाजपा सदस्य सरकार से मांग करेंगे कि वह सत्र में प्रश्नकाल रखे ताकि विधायक जनहित के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जा सके। प्रश्नकाल होने से सरकार से सवालों का जवाब सदन में मांगा जा सकेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें