दिल्ली आबकारी नीति में कथित फर्जीवाड़े से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने एक और कार्रवाई की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली शराब नीति मामले में कार्रवाई करते हुए ED ने 2 फार्मा कंपनियों के प्रमुख शरद रेड्डी और विनॉय बाबू को गिरफ्तार किया है। मीडिया के अनुसार, ईडी अब इन दोनों आरोपियों से पूछताछ करेगी। विदित हो कि, इसी मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आरोपी बनाया गया है और बीते दिनों उनके पीए से पूछताछ की गई थी।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, दिल्ली शराब घोटाले में ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले में अब शरद रेड्डी को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया की माने तो, अरबिंदो फार्मा के निदेशक शरद रेड्डी दिल्ली शराब नीति मामले में एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने वाले दूसरे व्यक्ति हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें