दिल्ली सरकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुरू करेगी ‘सरदार एट 150’ अभियान

0
55
दिल्ली सरकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुरू करेगी ‘सरदार एट 150’ अभियान

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार पूर्व उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रव्यापी अभियान सरदार एट 150 चलाएगा। इस अभियान का उद्देश्‍य जन भागीदारी के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के विचार को सशक्त बनाना और अमृत पीढ़ी को सरदार पटेल के एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता के आदर्शों से जोड़ना है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर शनिवार को सोनिया विहार यमुना घाट पर “जल संगम से जन संगम – एकता के उत्सव” का शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया। जिसमें दिल्ली के सरकारी विद्यालयों के छात्रों और शिक्षकों सहित 150 उत्साही स्वयंसेवकों ने पवित्र यमुना जल एकत्र किया। यह एकत्रित यमुना जल देशभर की 25 सांस्कृतिक रूप से महत्त्वपूर्ण नदियों-कश्मीर से कन्याकुमारी तक-प्रवाहित किया जाएगा जो राष्ट्रीय एकता और सामूहिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। इसके बाद उन नदियों से लाया गया पवित्र जल दिल्ली वापस लाया जाएगा जहाँ 31 अक्तूबर को पटेल चौक स्थित सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर जल अभिषेक समारोह आयोजित किया जाएगा जो इस ऐतिहासिक अभियान का समापन दिवस होगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here