दिल्ली: 5 साल में सबसे ठंडा रहा नए साल का पहला दिन, आज के लिए आईएमडी ने यलो अलर्ट किया जारी

0
22
दिल्ली: 5 साल में सबसे ठंडा रहा नए साल का पहला दिन, आज के लिए आईएमडी ने यलो अलर्ट किया जारी

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहा। पूर्वानुमान था कि नए साल के पहले दिन कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आलम यह रहा कि 2025 का पहला ही दिन पांच साल में सबसे ठंडा रहा। कई इलाकों में कोल्ड डे वाली स्थिति भी बनी रही। बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री कम 15.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।यह पांच सालों में सबसे कम है। इससे पहले 2020 में एक जनवरी को अधिकतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यह दो साल में सबसे कम है। इससे पहले एक जनवरी 2023 को यह 5.5 डिग्री रहा था। हवा में नमी का स्तर 97 से 70 प्रतिशत तक दर्ज हुआ। पालम, लोधी रोड, नजफगढ़, नरेला और पूसा में कोल्ड डे वाले हालात देखने को मिले।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार सुबह ज्यादातर स्माग एवं मध्यम श्रेणी का कोहरा रहने की संभावना है। कहीं कहीं घना कोहरा भी हो सकता है। शाम एवं रात के समय भी यही स्थिति रहेगी। दिन में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और आठ डिग्री रह सकता है। यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। बुधवार को साल के पहले ही दिन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से दिल्ली सहित एनसीआर के किसी भी शहर का एक्यूआइ डेटा नहीं मिल सका। तकनीकी खामी से सीपीसीबी के पोर्टल पर एयर क्वालिटी बुलेटिन ही जारी नहीं हुआ। वैसे यह तकनीकी खामी नववर्ष की पूर्वसंध्या मंगलवार से ही चल रही है। मंगलवार को बुलेटिन तो जारी हुआ लेकिन समीर एप नहीं चला। बुधवार शाम समीर एप चल गया, लेकिन एयर क्वालिटी बुलेटिन जारी नहीं हुआ।समीर एप भी अपराहन तीन बजे के बाद अपडेट नहीं हुआ। अपराहन तीन बजे दिल्ली का एक्यूआई 278 रहा, जो कि खराब श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के सदस्य डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि यह परेशानी एनआईसी के सर्वर की खामी के कारण हो रही है। दूसरी तरफ स्विस कंपनी के आईएक्यू एयर एप पर शाम सात बजे दिल्ली का एक्यूआई 281 रहा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here