मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं। आज वे केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं। मीडिया की माने तो, वहीं आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ मुलाकात की। उधर इस बीच मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चाओं का दौर जारी है। माना जा रहा है कि जल्द ही कैबिनेट में शामिल होने वाले नामों को फाइनल किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा कि, मध्यप्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री माननीय श्री @DrMohanYadav51 जी का पारंपरिक हिमाचली रीति से अपने आवास पर अभिनंदन कर मध्यप्रदेश में खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने व आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विकसित भारत निर्माण संकल्प में मध्यप्रदेश के युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने संबंधी विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
मध्यप्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री माननीय श्री @DrMohanYadav51 जी का पारंपरिक हिमाचली रीति से अपने आवास पर अभिनंदन कर मध्यप्रदेश में खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने व आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विकसित भारत निर्माण संकल्प में मध्यप्रदेश के युवाओं की भागीदारी… pic.twitter.com/LeMyqOHLcs
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) December 24, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें