दिल्ली: PM मोदी प्रगति मैदान के भारत मंडपम में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह में शामिल हुए

0
36

प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आज 9वां राष्ट्रीय हथकरघा मनाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी ने ‘भारतीय वस्त्र एवं शिल्प कोष’ का ई-पोर्टल लॉन्च किया। जिसे राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान ने विकसित किया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि, कुछ दिन पहले भारत मंडपम का भव्य लोकार्पण किया गया है और आज हम इस भारत मंडपम में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मना रहे हैं। भारत मंडपम की इस भव्यता में भी भारत के हथकरघा उद्योग की अहम भूमिका है। पुरातन का नूतन से यही संगम आज के भारत को परिभाषित करता है।

 मीडिया सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने कहा कि, स्वदेशी को लेकर देश में एक नई क्रांति आई है। उन्होंने कहा कि ये समय आजादी के लिए दिए गए हर बलिदान को याद करने का है। उन्होंने कहा कि आज के दिन ‘स्वदेशी आंदोलन’ की शुरूआत हुई थी। स्वदेशी का ये भाव सिर्फ विदेशी कपड़े के बहिष्कार तक ही सीमित नहीं था, बल्कि ये हमारी आर्थिक आजादी का बहुत बड़ा प्रेरक था। ये भारत के लोगों को अपने बुनकरों से भी जोड़ने का अभियान था।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे परिधान, हमारा पहनावा हमारी पहचान से जुड़ा रहा है। देश के दूर-सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी साथियों से लेकर बर्फ से ढके पहाड़ों तक, मरुस्थल से लेकर समुद्री विस्तार और भारत के मैदानों तक, परिधानों का एक खूबसूरत इंद्रधनुष हमारे पास है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 9 वर्षों में खादी के उत्पादन में 3 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है और खादी के कपड़ों की बिक्री भी 5 गुना बढ़ गई है। देश-विदेश में खादी के कपड़ों की मांग बढ़ रही है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here