विमानन कंपनी इंडिगो द्वारा रांची एयरपोर्ट पर एक दिव्यांग बच्चे को विमान में सवार होने से रोके जाने के बाद ही केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को कहा कि, इस प्रकार के बर्ताव को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह खुद इस घटना की जांच कर रहे हैं। इसके बाद में एयरलाइन के CEO ने माफी मांगी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में जहां डीजीसीए ने जांच शुरू कर दी है वहीं दूसरी ओर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले की स्वयं जांच करने की जानकारी देते हुए एयरलाइंस कंपनियों को चेतावनी भी दी है।
ज्ञात हो कि इंडिगो ने एक दिव्यांग बच्चे को रांची एयरपोर्ट पर विमान में सवार होने से रोक दिया क्योंकि वह “घबराया” हुआ था। लड़के को शनिवार को एअरलाइन की रांची-हैदराबाद उड़ान में चढ़ने से रोक दिया गया था, इसके बाद उसके माता-पिता ने भी उड़ान में सवार नहीं होने का फैसला किया। विमान में सवार अन्य यात्रियों ने रविवार को सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर पोस्ट किया, और शनिवार की यह घटना सामने आई। इस घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए सिंधिया ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘ऐसे बर्ताव को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी इंसान को ऐसी स्थिति से नहीं गुजरना पड़े। खुद मामले की जांच कर रहा हूं, जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।“