‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ इस वर्ष की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है। 9 सितम्बर को ये फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही लाखों का बिजनस कर लिया था। रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर ‘ब्रह्मास्त्र’ ने हर दिन कोई नया रिकॉर्ड तोड़ा है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ 4 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने के बाद ये बात साफ है कि इस ट्राइलॉजी के दूसरे पार्ट में दीपिका पादुकोण शिवा का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर की मां के किरदार में नजर आएंगी।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने जा रही ‘ब्रह्मास्त्र 2’ को लेकर हर दिन नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। मीडिया की माने तो, ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में रणबीर कपूर की मां का किरदार कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण निभाने जा रही हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें