मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दीपावली पर सुख-समृद्धि प्रदान करने वाली देवी महालक्ष्मी का पूजन 31 अक्टूबर गुरुवार को होगा। इस मौके पर घर-घर माता का आह्वान विधि-विधान से किया जाएगा। यह पूजन केवल घर-परिवारों में ही नहीं बल्कि व्यवसायिक स्थल, कार्यालयों और कारखानों में भी होगा।
दीवाली पूजा उचित मुहूर्त में विधि-विधान से स्थिर लग्न, प्रदोषकाल एवं अमावस्या तिथि पर विचार किया जाता है। इस वर्ष गुरुवार को दोपहर 03.53 से अमावस तिथि लगेगी, जो कि दूसरे दिन एक नवंबर शुक्रवार की शाम 06.17 मिनट तक रहेगी।
दीपावली पर्व के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रदोष वेला एवं महानिशीथ काल 31 को ही मिल रहे हैं। अतः इस वर्ष दीपावली पर्व उदया चतुर्दशी तिथि में 31 को ही मनाया जाएगा। पर्व काल होने से संपूर्ण दिवस पर्यंत पूजन कर सकते हैं।
यदि संभव हो, तो करें रात्रि जागरण
इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास के अनुसार, उपरोक्त पूजा सम्पूर्ण विधि-विधान से की जाती है। संपूर्ण दीवाली पूजा संपन्न करने में कुछ घंटों का समय लग सकता है। पूजन के बाद श्री सूक्त, लक्ष्मी सूक्त तथा देवी लक्ष्मी की अन्य स्तुतियों का पाठ करना चाहिए।
यदि संभव हो, तो देवी लक्ष्मी की स्तुति के लिए जागरण करना चाहिए। कहते हैं कि दीवाली की रात में माता लक्ष्मी घर में आती हैं और जो लोग उनकी पूजा-आराधना करते हैं, उनकों आशीर्वाद देती हैं। घर को दीपकों और रंगोली से जरूर सजाएं।
चौघड़ियानुसार पूजन मुहूर्त
प्रात: 06.32.21 से 07.56.14 तक (शुभ)
प्रात: 10.44.00 से दोप. 12.07.54 तक (चर)
दोप: 12.07.55 से 01.31.47 तक (लाभ)
सांय: 04.19.33 से सांयः 05.43.27 तक (शुभ)
सांयः 05.43.28 से 07.19.38 तक (अमृत)
सांयः 07.19.39 से रात्रि 08.55.49 तक (चर)
रात्रि: 12.08.11 से 01.44.22 तक (लाभ)
शुभ स्थिर लग्न में पूजन
वृश्चिक: प्रातः 07.47.01 से 10.02.47 तक
कुंभ: दोप. 01.54.54 से 03.28.11 तक
वृषभ: सांय 06.39.40 से रात्रि 08.37.59 तक
सिंह: रात्रि 01.07.07 से 03.18.32 तक
शुभ अभिजित मुहूर्त – प्रातः 11.43.54 से दोप. 12.31.54 तक
शुभ प्रदोष वेला – सांय 05.43.27 से 07.51.41 तक
शुभ महानिशीथ काल – रात्रि 11.44.11 से 12.32.11 तक
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala