दुनिया का सबसे महंगा सैंडविच, ऑर्डर देने के 2 दिन बाद मिलता है

0
210

आमतौर पर सैंडविच 50-100 रुपये के बीच मिल जाता है। अगर हम आपसे कहें कि एक जगह ऐसी है जहां सैंडविच इतने महंगे मिलते हैं कि आप उन्हें खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकते। आज आपको दुनिया के सबसे महंगे सैंडविच के बारे में बताने जा रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, न्यूयॉर्क के सेरेन्डिपिटी 3 रेस्टोरेंट में दुनिया का सबसे महंगा सैंडविच मिलता है। इस सैंडविच का नाम क्विंटएसेंशियल ग्रिल्ड चीज़ सैंडविच है। इस सैंडविच की कीमत इतनी है कि हर कोई नहीं खरीद सकता है। इसे बनाने के लिए दो दिन पहले ऑर्डर देना पड़ता है। आप सोच रहे होंगे कि ये कैसा सैंडविच है कि इसे बनाने में दो दिन लग जा रहा है। इस सैंडविच को बनाने के लिए बाहर से सामान लाया जाता है।

बच्चे हों या बड़े, सैंडविच एक ऐसा व्यंजन है जिसे हर आयु वर्ग के लोगों को खाना पसंद है। ब्रेड के बीच सब्जियां या मीट डालकर उसे रोस्ट करना और फिर कुरकुरे सैंडविच को खाना कमाल का एक्सपीरियंस देता है। आमतौर पर सड़क किनारे मिलने वाले सैंडविच की कीमत इतनी कम होती है कि उसे आमलोग भी आसानी से खा सकते हैं। दूसरी तरफ बड़े रेस्टोरेंट आदि में मिलने वाले सैंडविच थोड़े महंगे होते हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो, अमेरिका के एक शहर में एक सैंडविच मिलता है जो इतना महंगा है कि उसे आम आदमी खरीदने के बारे में सोच ही नहीं सकता, खाना तो दूर की बात है। जिस सैंडविच की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम है क्विंटएसेंशियल ग्रिल्ड चीज़ सैंडविच। इसमें जो चीजें पड़ती हैं वो काफी महंगी और मुश्किल से मिलने वाली होती हैं। आपको बता दें कि इस सैंडविच की कीमत 17 हजार रुपये है। इसमें दो पीस फ्रेंच पुलमैन शैमपेन ब्रेड इस्तेमाल होती है, जो डोम पेरिगनन शैमपेन और खाने वाले गोल्ड फ्लेक से बनती है। इसमें सफेद ट्रूफल बटर पड़ा होता है साथ ही कैसिओकावालो पोडोलिको चीज़ ब्रेड के बीच डलती है। ये सारी ही चीजें बहुत ज्यादा महंगी होती हैं। इसे साउथ अफ्रीकन लॉब्स्टर टोमैटो बिस्क डिपिंग सॉस के साथ एक बेकैरेट क्रिस्टल प्लेट पर सर्व किया जाता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here