कर्नाटक: कर्नाटक के मंड्या की रैली को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, भारत के लोकतंत्र की जड़ें, हमारे सदियों के इतिहास से सींची गई हैं। दुनिया की कोई ताकत भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को नुकसान नहीं पहुंचा सकती। पीएम मोदी आज कांग्रेस पर भी जमकर बरसे। उन्होंने यहाँ कहा कि, मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रही कांग्रेसियों को पता नहीं है कि देश की करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद मोदी का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।
पीएम मोदी ने आज मैसुरू-कुशलनगर फोरलेन का शिलान्यास भी किया। यहाँ उन्होंने बताया कि, ये प्रोजेक्ट्स इस क्षेत्र में सबके विकास को गति देते हुए, समृद्धि के रास्ते को खोलेंगे। उन्होंने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर अपने साथ रोजगार लाता है, निवेश लाता है, कमाई के साधन लाता है। पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक ने कनेक्टिविटी के मामले में आज एक और Milestone को छू लिया है। अब सिद्धरूधा स्वामीजी स्टेशन पर दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। ये विस्तार है उस सोच का, जिसमें हम इंफ्रास्ट्रक्चर को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार कर्नाटक के हर जिले, हर गांव, हर कस्बे के पूर्ण विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रही है। आज धारवाड़ की इस धरा पर विकास की एक नई धारा निकल रही है जो हुबली-धारवाड़ के साथ पूरे कर्नाटक के भविष्य को सींचने का काम करेगी।
पीएम मोदी ने यहाँ कहा कि, हमारे देश में दशकों से लटके सिंचाई के प्रोजेक्टों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कर्नाटक के बड़े हिस्से में सिंचाई से जुड़ी परेशानियों के समाधान के लिए इस साल बजट में केंद्र सरकार ने अपर भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।
Image Source: Twitter (BJP4India)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें