हौसलें अगर बुलंद हों तो मंजिलें आसान हो जाती हैं। कुछ नया कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं होता है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऐसी ही कहानी है कि शेयर ब्रोकिंग फर्म जेरोधा के फाउंडर नितिन कामत और निखिल कामत की। कभी 8000 रुपये महीने से कॉल सेंटर की नौकरी शुरू करने वाले नितिन कामत ने अपने बड़े भाई निखिल कामत के साथ 2010 में जेरोधा की शुरुआत की थी। उसके बाद दोनों भाईयों ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। अब उनके नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। फोर्ब्स की ओर से दुनिया के अमीर अरबपतियों की 2023 की लिस्ट में दोनों भाइयों को जगह दी गई है। इस लिस्ट में दोनों भाई सबसे कम उम्र के युवा अरबपति बनकर उभरे हैं।
मीडिया सूत्रों की माने तो, फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों की 2023 की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 16 नये भारतीय जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। लिस्ट के सबसे अमीर भारतीयों में पहले नंबर पर रहे मुकेश अंबानी, जिनकी दौलत 83.4 अरब डॉलर बताई गयी है। पर इस लिस्ट में एक नाम बेहद खास रहा। ये नाम है स्टॉक ब्रोकिंग फर्म जेरोधा के फाउंडर निखिल कामत का। दरअसल निखिल कामत फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे कम आयु के अरबपति बनकर उभरे हैं।
Image Source : Timesnow
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें