सिख समुदाय के प्रतिनिधिमंडल से पीएम मोदी की अविस्मरणीय मुलाक़ात के कुछ पल..
पीएम मोदी ने इस मुलाक़ात में अपने हृदयस्पर्शी संबोधन में कहा है कि – गुरुद्वारों में जाना, सेवा में समय देना, लंगर पाना और सिख परिवारों के घरों पर रहना, ये मेरे जीवन का एक बहुत बड़ा स्वाभाविक हिस्सा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि यहाँ प्रधानमंत्री आवास में भी समय-समय पर सिख संतों के चरण पड़ते रहते हैं और सिख संतों की संगत का सौभाग्य मुझे अकसर मिलता रहता है। पीएम मोदी ने कहा कि हम दुनिया में कहीं भी रहें ‘इंडिया फ़र्स्ट, राष्ट्र प्रथम’ यही हमारी पहली आस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे सभी 10 गुरुओं ने राष्ट्र को सबसे ऊपर रखकर भारत को एक सूत्र में पिरोया था। गुरु नानक देव जी ने पूरे राष्ट्र की चेतना को जगाया था और पूरे राष्ट्र को अंधकार से निकालकर प्रकाश की राह दिखाई। पीएम ने बताया कि सिख समाज आज भी अपनी सेवा और श्रम से देश के सामर्थ का पर्याय बना हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख समुदाय के प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात को अविस्मरणीय बताते हुए कहा है कि – सिख समाज का देश के लिए जो योगदान है, उसके लिए पूरा भारत कृतज्ञता अनुभव करता है।