पीएम मोदी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में एक आम जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’का विचार दूरियों को कम करने पर केंद्रित है। हमारा लक्ष्य जम्मू-कश्मीर को साल भर संपर्क मुहैया कराना है। अब वह दिन दूर नहीं जब कन्याकुमारी देवी एक ही सड़क से वैष्णो देवी से मिलेंगी। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर जम्मू से 17 किलोमीटर दूर एक आम जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’के बारे में बात करता हूं, तो हमारा ध्यान दूरियों को कम करने और संपर्क पर होता है।