देवेंद्र फडणवीस के साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी के तौर पर शपथ लेंगे

0
155

मुंबई: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में 2019 में तीन दिन की सरकार चलाने के बाद सत्ता से विदाई के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने खुद को समंदर बताया था। उनका कहना था- मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर न बसा लेना। मैं समंदर हूं, फिर लौट कर आऊंगा। उनकी इस टिप्पणी की खूब चर्चा हुई थी। 2022 में उद्धव ठाकरे की सरकार विदा हुई तो एकनाथ शिंदे को भाजपा नेतृत्व ने सीएम बना दिया। फडणवीस को डिप्टी सीएम के तौर पर संतोष करना पड़ा था। लेकिन अब भाजपा को जब 132 सीटें अपने दम पर मिली है तो वह सीएम बनने जा रहे हैं। आज शपथ ग्रहण समारोह है और समंदर की इस वापसी का जोरदार जश्न मनाया जा रहा है। आइए जानते हैं, कैसा होगा यह जश्न…

1. देवेंद्र फडणवीस के साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी के तौर पर शपथ लेंगे। बुधवार को शाम तक एकनाथ शिंदे को मनाने की कोशिशें जारी थीं और अंत में उन्होंने सरकार का हिस्सा बनने पर सहमति दी।

2. अब तक मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में 40 हजार मेहमान होंगे। इनमें 2000 वीआईपी भी होंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।

3. शपथ समारोह शाम को 5:30 बजे आयोजित किया जाएगा। आजाद मैदान में इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। इस कार्यक्रम में एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहेंगे।

4. एकनाथ शिंदे के सरकार का हिस्सा बनने को लेकर देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि उन्होंने मुलाकात की थी। मैंने एकनाथ शिंदे से कहा था कि आप सरकार का हिस्सा बनें। ऐसा महायुति के सभी लोग चाहते हैं। अब हम मिलकर जनता के वादों को पूरा करेंगे।

5. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 235 सीटों पर महायुति को जीत मिली है। बीते कई चुनावों के बाद पहली बार राज्य में इतनी मजबूत सरकार बनने वाली है।

6. शपथ समारोह में देश के अलग-अलग हिस्सों से संतों को भी आमंत्रित किया गया है।

7. आजाद मैदान फिलहाल पूरी तरह सजकर तैयार है। यहां सुरक्षा के लिए 4000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा एसआरपीएफ, क्विक रेस्पॉन्स टीम आदि भी तैनात हैं।

8. देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने का इतना जोरदार जश्न है कि समर्थकों ने नागपुर समेत तमाम समर्थकों में ‘आपले देवेंद्र भाऊ’ के पोस्टर लगाए हैं। इसका अर्थ है- अपने देवेंद्र भाई।

9. 54 साल की उम्र में देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र जैसे अहम राज्य के सीएम बनने वाले हैं। वह पहली बार 44 साल की आयु में ही मुख्यमंत्री बने थे और पूरे 5 साल शासन चलाया था।

10. पहली बार में ही देवेंद्र फडणवीस ने नितिन गडकरी, विनोद तावड़े जैसे सीनियर नेताओं को पीछे छोड़ते हुए मुख्यमंत्री की कुर्सी हासिल की थी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here