मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रामनगरी में कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा पर देव दीपावली का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। सरयू तट पर मां सरयू की 2100 बाती की महाआरती हुई। वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच हुई महाआरती के दौरान सरयू तट जय श्रीराम, जय सरयू मइया…के उद्घोष से गूंजता रहा।
जानकारी के लिए बता दें कि, देव दीपावली के अवसर पर रामनगरी के मठ-मंदिरों में भगवान के गर्भगृह को भव्यता पूर्वक सजाया गया। सोमवार की शाम बड़ी संख्या में भक्त सरयू के घाटों पर पहुंचे और मां सरयू की पूजा-अर्चना के साथ ही दीपदान कर मनौतियां मांगी। सरयू की लहरों पर दीपदान से घाटों की आभा निखर उठी थी, मानो ऐसा लग रहा था कि आसमान के तारे जमीन पर उतरकर टिमटिमा रहे हों। सरयू नदी के आस-पास स्थित मठ-मंदिरों व घाटों पर दीपमालाएं सजाई गईं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आंजनेय संस्थान के अध्यक्ष महंत शशिकांत दास ने बताया कि देव दीपावली पर मां सरयू की 2100 बाती की महाआरती उतारी गई। संगमरमर के आरती घाट पर सजे दीप व अविरल प्रवाहित सरयू की धारा में दीपों की श्रृ़ंखला अद्भुत आभा बिखेर रही थी। वहीं गुप्तारघाट पर भी 1100 बाती की महाआरती का भव्य आयोजन हुआ। यहां भक्तों की भारी भीड़ मां सरयू के दर्शन-पूजन में लीन रही। वहीं संत तुलसीदास घाट पर करतलिया आश्रम के महंत रामदास के संयोजन में भी 1100 बाती की महाआरती का भव्य आयोजन हुआ। करतलिया आश्रम को भी दीप मालिका से सजाया गया।
Image Source : amarujala
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें