मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि रक्षा मंत्री के रूप में सैन्य बलों के साथ काम करना और देश का बुरा चाहने वालों को उचित प्रत्युतर देना उनकी जिम्मेदारी है।
नई दिल्ली में संस्कृति जागरण महोत्सव में श्री सिंह ने कहा कि देश की सीमाओं और सैनिकों की सुरक्षा भी उनकी जवाबदेही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनता की इच्छाओं को पूरा किया जाएगा।
रक्षा मंत्री ने कहा कि अब पूरी दुनिया भारत के महत्व को मानती है और वैश्विक मंचों पर उसकी बात को सुना जाता है। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था अब 11वीं से दुनिया की पांचवीं बडी अर्थव्यवस्था बन चुकी है।
उन्होंने आशा जताई कि वर्ष 2027 तक देश की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। उन्होंने कहा कि विकसित देश बनने के लिये भारत को न केवल आर्थिक रूप से बल्कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से भी आगे बढता है ।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in