मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सेना प्रमुख मनोज पांडे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी सीमाओं पर स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में कई इलाकों में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं। यह चिंताजनक है। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम के बावजूद घुसपैठ की कोशिशें लगातार हो रही हैं। इससे साफ है कि सीमापार अभी भी आतंकवाद का गढ़ बना हुआ है। हमारी सेना हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि, प76वें सेना दिवस पर लोगों को संबोधित करते हुए सेनाध्यक्ष ने कहा कि सेना ने उत्तरी सीमाओं पर अपनी क्षमताओं को विकसित करने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। आधुनिक उपकरणों का आयात किया है। इसमें नई तकनीक से लैस हथियार भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, हमारी प्राथमिकता आधुनिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,देश से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने में जुटे…जनरल पांडे ने कहा, जम्मू-कश्मीर के इलाकों में सुरक्षा बलों के लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप हिंसा में उल्लेखनीय कमी आई है। हम सभी के साथ मिलकर देश से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम कर रहे हैं।
Image Source : PTI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें