आज देश के प्रथम रक्षा प्रमुख और पूर्व थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, 8 दिसंबर को जनरल बिपिन रावत का तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था। जनरल बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका और भारतीय सेना के 11 और अफसरों की भी इस भीषण हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, देश के पहले CDS के तौर पर सीमाओं की सुरक्षा के लिए जनरल बिपिन रावत द्वारा लिए गए साहसी फैसलों और सशस्त्र बलों के मनोबल को हमेशा ऊंचा रखने में उनके द्वारा दिए गए योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। कश्मीर में अपनी तैनाती के समय उग्रवादियों के खिलाफ उनके कड़े स्टैंड के लिए भी देश में उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। देश की सेना में सेवा करने वाले बलिदानी लोगों से भरे उत्तराखंड में जनरल बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च, 1958 को पौड़ी में हुआ था।
जनरल बिपिन रावत की पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि, माँ भारती के परम उपासक, देश के प्रथम CDS ‘पद्म विभूषण’ जनरल बिपिन रावत की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
माँ भारती के परम उपासक, देश के प्रथम CDS 'पद्म विभूषण' जनरल बिपिन रावत की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/yTnHxvNKxo
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 8, 2023
जनरल बिपिन रावत की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि, भारतीय थल सेनाध्यक्ष और भारत के प्रथम रक्षा प्रमुख, पद्म विभूषण से सम्मानित स्व. जनरल बिपिन रावत की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। राष्ट्र सेवा में समर्पित आपका संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा।
भारतीय थल सेनाध्यक्ष और भारत के प्रथम रक्षा प्रमुख, पद्म विभूषण से सम्मानित स्व. जनरल बिपिन रावत जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
राष्ट्र सेवा में समर्पित आपका संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा। pic.twitter.com/eqYJ6WofCO
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 8, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें