देश के लोगों ने 200 करोड़ वैक्सीन लगवाकर भ्रम फैलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है – अनुराग ठाकुर

0
227

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि, देश के लोगों ने 200 करोड़ वैक्सीन लगवाकर भ्रम फैलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने आज राज्यसभा में कहा कि, “देश के लोगों ने 200 करोड़ वैक्सीन लगवाकर भ्रम फैलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। आज जीएसटी और अग्निवीर योजना को लेकर भी यही लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि अखबार, टीवी, इंटरनेट के माध्यम से सच देश के सामने आये।”

उन्होंने आगे कहा कि, “2021-22 में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 94 यू-ट्यूब चैनल, 19 सोशल मीडिया एकाउंट्स और 747 URL को बंद करने का काम किया है। देश विरोधी ताकतें जो देश के खिलाफ झूठा प्रोपेगंडा चलाती हैं, उनके खिलाफ मोदी सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। यह जानना जरूरी है कि कौन फैक्ट चेकर है और कौन फैक्ट चेक के पीछे रहकर समाज में तनाव पैदा करने का प्रयास कर रहा है। उसके खिलाफ अगर कोई शिकायत करता है, तो कानून उस पर अपने हिसाब से कार्रवाई करता है।”

News Source : (Twitter) @BJP4India

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here