स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-सी.यू.ई.टी. आज से देशभर में शुरू हो रही है। कम्प्यूटरी आधारित इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी कर रही है देशभर के 295 शहरों में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में लगभग 14 लाख 99 हजार उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठेंगे। आज से 24 मई तक होने वाली सी.यू.ई.टी. के लिए प्रवेश पत्र राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की अधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर पहले ही जारी किया जा चुके हैं। आवेदनकर्ता अपने प्रवेश पत्र आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं।
मणिपुर में कानून और व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए इस वर्ष की सी.यू.ई.टी 29 मई तक टाल दी गई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर में भी 26 मई से यह परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। जम्मू-कश्मीर में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पंजीकरण कराने वाले उम्मीदवारों की संख्या, असाधारण रूप से बढने के कारण यह फैसला किया गया है।
News & Image Source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें