देश में वर्ष 2014 के बाद से रसोई गैस कनेक्शन की संख्या 14 करोड़ 50 लाख से बढ़कर 30 करोड़ 39 लाख हो गयी है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नौ करोड़ रसोई गैस कनेक्शन दिए गए हैं और 60 लाख अतिरिक्त कनेक्शन की मंज़ूरी दी गयी है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में नरेंद्र मोदी सरकार की आठ साल की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार, आने वाले वर्षों में हर घर तक पाइप लाइन के ज़रिए गैस पहुंचाने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 2014 में चौबीस लाख पीएनजी कनेक्शन थे, जो अब बढ़कर 90 लाख 90 हज़ार हो गए हैं। श्री पुरी ने बताया कि इसी अवधि में देश में सीएनजी स्टेशनों की संख्या 936 से बढ़कर चार हजार से अधिक हो गई है।
पेट्रोल में एथेनॉल के मिश्रण का ज़िक्र करते हुए श्री पुरी ने बताया कि 2014 तक देश में पेट्रोल में एक दशमलव पांच प्रतिशत एथेनॉल का मिश्रण होता था, जबकि 2014 के बाद एथेनॉल का मिश्रण 9 दशमलव नौ आठ प्रतिशत हो गया है। 2025 तक इथेनॉल मिश्रण 20 प्रतिशत करने का लक्ष्य है। श्री पुरी ने कहा कि देश में ऊर्जा की कोई कमी नहीं है।
courtesy newsonair