राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देश में अब तक दो सौ दो करोड 50 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कल 30 लाख 42 हजार से अधिक टीके लगाये। इस दौरान 14 हजार 830 नए कोविड मामलों की पुष्टि हुई। 18 हजार से अधिक रोगी स्वस्थ हुए। स्वस्थ होने की दर 98 दशमलव चार-सात प्रतिशत हो गई है। देश में अब तक 87 करोड 31 लाख नमूनों की कोविड जांच की गई। कल चार लाख 26 हजार नमूनों की जांच की गई ।
courtesy newsonair