स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि देश में 85 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। श्री मंडाविया ने कहा कि महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई दिन प्रतिदिन मजबूत होती जा रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 185 करोड़ से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। श्री मंडाविया ने कहा कि 12 से 14 वर्ष की आयु के दो करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड टीके की पहली डोज दी जा चुकी है।