देहरादून स्थित भारतीय सैन्‍य अकादमी में शानदार पासिंगआउट परेड

0
201
उत्‍तराखंड में देहरादून स्थित भारतीय सैन्‍य अकादमी में कडे प्रशिक्षण के बाद 288 युवा अधिकारी देश की सीमाओं की रक्षा के लिए तैयार हो गये हैं। जैंटलमैन कैडेटो ने सैन्‍य धुन सारे जहां से अच्‍छा‘ और कदम-कदम बढाये जा‘ के साथ गर्वपूर्वक, शानदार पासिंगआउट परेड में साहस और उत्‍साह का प्रदर्शन किया।

दक्षिण पश्चिमी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अमनदीप सिंह भिंडर इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि थे। उन्‍होंने कहा कि आई एम ए को अपने पूर्व विद्यार्थियों की साहसपूर्ण बलिदान की समृद्ध विरासत पर गर्व है। उन्‍होंने सभी नए सैन्‍य अधिकारियों का आहवान किया कि राष्‍ट्र-सेवा के प्रति अपने को समर्पित करें।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here