उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शुक्रवार को देहरादून में उत्तराखण्ड स्वास्थ्य रोजगार सृजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उत्तराखण्ड स्वास्थ्य रोजगार सृजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि – “स्वास्थ्य रोज़गार सृजन कार्यक्रम में आज 600 नियुक्ति पत्र दिए जाने हैं। मैं आज इस अवसर पर सभी कम्यूनिटी हेल्थ ऑफ़िसर्स को सरकार की ओर से हार्दिक बधाई देता हूं। हमने स्वास्थ्य क्षेत्र में ख़ाली पड़े पदों की भर्तियों के लिए व्यवस्था शुरू कर दी है। पूर्व में UKSSSC भर्ती परीक्षा को भी लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।”
सीएम धामी ने आगे कहा कि – “आज भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में शामिल हो गया है। आज दुनिया भारत को एक शक्ति के रूप में देख रही है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में नई संस्कृति विकसित हुई है। हम स्थानीय स्तर पर स्वरोज़गार को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं। राज्य में स्वरोज़गार की विभिन्न योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। उत्तराखण्ड आत्मनिर्भरता की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है।”
Courtesy & Image Source: Twitter @OfficeofDhami
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Dehradun #Uttarakhand #CMDhami #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें