Lok Sabha election: चुनावी प्रचार के लिए पंजाब आएंगे PM मोदी, 23 मई को पटियाला, 24 मई को गुरदासपुर व जालंधर में रैली

0
32
PM Modi In Punjab: दो दिवसीय दौरे पर पंजाब आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जाखड़ बोले- 'किसानों को बदनाम न करें किसान नेता'
(पीएम नरेंद्र मोदी) Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए 23 व 24 मई को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। उनकी पहली रैली 23 मई को पटियाला में होगी, जहां से परनीत कौर भाजपा प्रत्याशी हैं। वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई हैं। इसके अगले दिन 24 मई को प्रधानमंत्री गुरदासपुर और जालंधर में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने यह जानकारी दी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनील जाखड़ ने बताया कि रैली और जनसभाओं को लेकर अंतिम तैयारियां चल रही हैं और जल्द ही जगह भी तय कर ली जाएगी। जाखड़ ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में एक बुकलेट भी जारी की। उन्होंने बताया कि पिछले दस वर्षों में भाजपा की ओर से प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों के लिए क्या-क्या काम किए गए हैं। केंद्र की तरफ से चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान जाखड़ ने कहा कि भाजपा की कई योजनाओं का श्रेय आम आदमी पार्टी ले रही है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, एक सवाल के जवाब में जाखड़ ने कहा कि खुद को नान पॉलिटिकल कहने से कोई गैर राजनीतिक नहीं हो जाता। जब दिल किया चुनाव लड़ लिया, उस दिन राजनीतिक हो गए। उन्होंने कहा कि मैं भी चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मैं भी इन की तरह हूं। जाखड़ ने कहा कि जब मैं कोई बात करता हूं तो दर्द ज्यादा होता है। मुख्यमंत्री भगवंत मान कह रहे है कि किसान पैसे लेकर विरोध कर रहे हैं, लेकिन इस तरह का बयान किसी ने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि किसानों के प्रदर्शन से रोजाना 70 ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। जालंधर और लुधियाना के उद्योगपति परेशान हैं। किसान नेता अपने फायदे के लिए किसानों को बदनाम न करें।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here