मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म और टेलीविजन के क्षेत्र में दिए जाने वाले ‘2025 गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स’ के लिए नॉमिनेशन का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय डायरेक्टर पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन इज लाइट’ जो पहले से कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। सबसे ज्यादा अच्छी बात ये है कि मूवी को एक नहीं दो कैटेगरी में जगह दी गई है। इससे पहले पायल की फिल्म ने कान फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा दिखाया था। यह पहली बार है जब भारत के किसी निर्देशक को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट डायरेक्टर की केटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। वहीं बाकी नॉमिनेट हुए लोगों में एमिलिया पेरेज के लिए जैक्स ऑडियार्ड शामिल हैं; शॉन बेकर, अनोरा; कॉन्क्लेव के लिए एडवर्ड बर्जर; द ब्रुटलिस्ट के लिए ब्रैडी कॉर्बेट; और द सबस्टेंस के लिए कोराली फार्गेट।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑल वी इमेजिन इज लाइट को हाल ही में न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड के साथ-साथ गोथम अवार्ड्स की तरफ से बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म के लिए चुना गया था। इस फिल्म के लिए पायल कपाड़िया को दो बार नॉमिनेशन मिलने पर फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। नॉमिनेशन मिलने के बाद पायल ने बयान जारी करते हुए फिल्म को मिली नई सफलता पर खुशी जाहिर की है। पायल ने कहा, मैं इस नॉमिनेशन से काफी प्राउड फील कर रही हूं और इस मान्यता के लिए एचएफपीए की आभारी हूं। यह उन सभी लोगों के लिए जश्न का वक्त है जिन्होंने इस पर मेहनत से काम किया था। साथ ही डायरेक्टर ने सभी लोगों को थिएटर लगीं फिल्म को देखने की अपील की। बता दें कि इस बार कॉमेडियन निक्की ग्लेसर गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स को होस्ट करने वाले हैं। इन अवॉर्ड्स का आयोजन 5 जनवरी, 2025 को होगा। मोशन पिक्चर में पायल की फिल्म की टक्कर ‘एमिलिया पेरेज’ और हॉरर फिल्म द गर्ल विद द नीडल से होने वाली है। नॉमिनेशन लिस्ट के रिलीज होने के बाद अब देखना है कि फिल्म गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स पर अपना कब्जा जमा पाती है नहीं। इस साल मई के महीने में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में पायल की फिल्म को दिखाया गया था। इसे देखने वालों ने मूवी की काफी तारीफ की थी। फिल्म ने अपनी यूनिक स्टोरीलाइन से कान्स का दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड ‘ग्रांड प्रिक्स’ अपने नाम किया था। जिसके बाद ये भारत की ऐसी पहली फिल्म बन गई जिसने इतना बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया हो। बात करें इसकी कहानी को तो इसमें तीन औरतों की कहानी को दिखाया गया है जो मुंबई में रहने वाली हैं और एक जर्नी पर निकलती हैं। तीन महिलाओं में दो प्रभा और अनु पेशे से नर्स होती हैं जो मलियाली हैं और मुंबई में रहकर अपना गुजारा करती हैं। दोनों ही अपने निजी जीवन में काफी स्ट्रगल कर रही होती हैं। इनके अलावा तीसरी महिला पार्वती की कहानी को अलग नजरिए से सामने रखा गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें