कपिल शर्मा टीवी के बाद अब नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। कॉमेडियन ने जब से अपने नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का ऐलान किया था, तभी से प्रशंसक इसका इंतजार कर रहे थे। अब शो का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें इसका हिस्सा बनने वाले सभी मेहमानों की झलक दिखाई गई है। एक ओर सुनील ग्रोवर वापसी करने जा रहे हैं तो आमिर खान भी पहली बार इस शो में नजर आने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार, ट्रेलर की शुरुआत कपिल के परिचय करने के साथ होती है तो सुनील एक बार फिर गुत्थी के किरदार में कॉमेडियन के साथ नोकझोंक करते हुए नजर आते हैं। इस बार आमिर पहली बार शो में दिखेंगे तो दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा और इम्तियाज अली अपनी फिल्म ‘चमकीला’ का प्रचार करने पहुंचेंगे। रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर के साथ आने वाले हैं तो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर के साथ दिखेंगे।
‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ से जनता का दिल जीतने वाले कपिल नए शो में भी अपनी पुरानी टोली के साथ लौट रहे हैं। इसमें कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा,सुनील और अर्चना पूरन सिंह शामिल हैं। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ 30 मार्च से हर शनिवार को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर आएगा। इसी के साथ 2022 में अपने स्टैंडअप शो ‘आई एम नॉट डन यट’ के बाद कपिल दूसरी बार नेटफ्लिक्स पर दिखाई देंगे।
It's time to laugh like never before😂! because the gang is back and this time.. hum international jaa rahe hain! 😉
TRAILER Out Now! #TheGreatIndianKapilShow streaming from 30th March, every Saturday at 8pm only on Netflix! ✨ pic.twitter.com/VtgDGTsnnC— Netflix India (@NetflixIndia) March 23, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें